बार-बार प्यास लगने से बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा

ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। अगर समय रहते इन पर ध्यान ना दिया जाए तो यह डायबिटीज की घातक बीमारी के रूप में बदल सकता है। इसलिए यह बहुत जरुरी है कि डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों को पहचानते हुए डायबिटीज के खतरे को कम करने की कोशिश की जाए। क्योंकि आजकल खान-पान और लाइफस्टाइल में भी इतने ज्यादा बदलाव आ गए हैं कि कब, किसे और कौन-सी बीमारी हो इसके लिए लक्षणों की पहचान होना जरूरी हो जाता है।

डायबिटीड के लक्षण (Symptoms of Diabetes)

विशेषज्ञों का मानना है कि जब किसी व्यक्ति के शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो उसे बार-बार और बहुत ज्यादा प्यास लगती है। ऐसे व्यक्ति को हर समय शरीर में पानी की कमी महसूस होती रहती है। यह ब्लड शुगर बढ़ने के शुरुआती लक्षणों में से एक है। अगर आपको ऐसा लक्षण दिखे तो आपको जल्द ही डायबिटीज टेस्ट करवाना चाहिए।

संबंधित खबरेंCOVID-19LOCKDOWNPHOTOS

fatty liver, fatty liver disease, how to cure fatty liver हथेलियों का लाल पड़ना भी फैटी लिवर का संकेत, जानें अन्य लक्षण और बचाव के तरीके diabetes, fenugreek in diabetes, fenugreek leaves in diabetes, methi ke patte in diabetesब्लड शुगर कंट्रोल करने में रामबाण माना जाता है मेथी का साग,

जानिये कैसे है फायदेमंद

  • अच्छी और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेने के बावजूद भी अगर तेजी से आपका वजन घट रहा है तो यह डायबिटीज का ही एक लक्षण हो सकता है। कहते हैं कि डायबिटीज धीरे-धीरे शरीर के ऑर्गन को गलाने का काम करती है, जिसकी वजह से शरीर का वजन तेजी से कम होता चला जाता है। अगर अच्छी डाइट लेने के बाद भी आपका वजन कम हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • डायबिटीज के सामान्य लक्षण घाव का जल्दी ना भरना है। जब किसी व्यक्ति की ब्लड शुगर बढ़ जाती है तो उसके शरीर पर घाव कई महीनों तक ठीक नहीं हो पाते हैं। ऐसे व्यक्ति को छोटा-सा घाव भी लम्बे समय तक परेशान करता है। साथ ही इन घावों के काले-जिद्दी निशान भी बहुत लम्बे समय तक मरीज के शरीर पर बने रहते हैं।
  • शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने का एक सामान्य लक्षण आंखों का कमजोर होना भी है। कहते हैं कि अगर अचानक से यह महसूस होने लगे कि आंखों की रोशनी कम होती जा रही है तो यह डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है। साथ ही कम दिखने के अलावा थकान भी महसूस हो तो आपको तुरंत विशेषज्ञों से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि यह दोनों ही ब्लड शुगर के शुरुआती लक्षण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here