क्या आपको लग गया वैक्सीन की दोनों डोज, तो मास्क से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लोग लंबे समय से मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अब लोग मास्क से छुटकारा भी चाहते हैं. ऐसे में खुशखबरी है कि जल्द ही मास्क से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वह इंडोर लोकेशन में मास्क उतार सकते हैं।

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि जिन लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें इंडोर में मास्क पहनने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें 6 गज की दूरी का पालन करना होगा. सेंटर ने कहा कि काम की जगह, रेस्तरां और जनरल स्टोर आदि जगहों पर मास्क उतारा जा सकता है लेकिन भीड़ भाड़ वाली इंडोर जगहों जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन, अस्पताल और हवाई जहाज आदि में मास्क पहनना जरूरी होगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस पर खुशी जाहिर की है और इसे उपलब्धि करार दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आज का दिन बेहद अहम है. बाइडेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को ऐतिहासिक और लॉजिस्टिक उपलब्धि बताया. बता दें कि मास्क से छुटकारे का सीधा मतलब है कि अमेरिका में अब जीवन धीरे धीरे सामान्य हालात की तरफ लौट रहा है. जिन भी देशों में टीकाकरण अभियान चल रहा है, उनके लिए भी अमेरिका का यह कदम उम्मीद की किरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here